ED ने की एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई - The Media Houze

ED ने छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुरेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि सुरेंद्र कुमार चंद्रा की 1 करोड़ 72 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है. ये कार्रवाई भ्रष्टाचार के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत की गयी है. सुरेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी और सबूत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. सुरेंद्र कुमार चंद्रा को सरकार सस्पेंड कर चुकी है.