अजमेर में बिजली विभाग में बड़ी धांधली, बिना रीडिंग के भेजे जा रहे हैं हजारों के बिल - The Media Houze

अजमेर के कोटड़ा बैरवा बस्ती के लोगो ने हाथ में बढ़े बिजली के बिलों को लेकर टाटा पॉवर के खिलाफ़ प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों का कहना है कि बैरवा बस्ती में सभी गरीब तबके के लोग निवास करते है. जिनके घर पर 8 से 10 हजार के बिल भेज दिए गए. जिससे सभी परेशान है. बिल जमा नहीं करने पर टाटा पॉवर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा लाइन कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. क्षेत्रवासियों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बड़े बिलों को वापस लेने की मांग की है. बस्ती के लोगो का कहना है कि घर मे बल्ब व गर्मी में पंखा चलता है इसके बावजूद भी बिना रीडिंग किये टाटा पॉवर की ओर से बिल भेज दिए गए और लगातार बिल जमा कराने के लिए धमकी दी नजे रही है बड़े हुए बिल के लिए सभी अपना काम छोड़कर टाटा पावर के चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही इसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री सम्पर्क पोर्टल पर भी की गई है लेकिन कुछ नही हुई जिसके कारण सभी परिवार परेशान के सभी के द्वारा बिजली के बिलों का निस्तारण कर बिजली के बिल कम किये जायें