प्रयागराज में शादी में भड़ग गए गजराज, शादी में जमकर मचाया उत्पात - The Media Houze

प्रयागराज में एक शादी समारोह में पालतू हाथी ने जमकर तांडव कर दिया। सराय इनायत थाना इलाके के अमलापुर मलवा गांव में बारात में आए एक हाथी ने बेकाबू होकर पंडाल तोड़ दिया और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी इस कदर बेकाबू हुआ कि, महावत भी उसे काबू नहीं कर सका। हाथी के बेकाबू होने के बाद दूल्हे ने बग्गी से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और गांववालों की मदद से हाथी को मौके से हटाया।