प्रयागराज में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से जमकर चली गोली - The Media Houze

प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में ट्रक लूटकर फरार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान ट्रक लुटेरे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दिया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, पुलिस की पूछताछ में पता चला है की मुठभेड़ में घायल बदमाश ने रविवार को प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके से ट्रक लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर कुंडा से लूटी गई ट्रक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का नाम मकसूद आलम है, यह प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के अमरसापुर गांव का रहने वाला है। एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया की यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, इसका पुराना आपराधिक इतिहास भी है, लूट और छिनैती के कई मुकदमें इसके खिलाफ प्रयागराज, जौनपुर और फैजाबाद जनपद में भी दर्ज हैं। फिलहाल इसे घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और इसके साथी के बारे में जानकारी जुटाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।