अमरोहा पुलिस की 2 अलग-अलग थाना इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस की गोली से दो तस्कर जख्मी हो गए। जबकि दो सिपाही को भी गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनपर अलग-अलग थाने में मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ थाना डिडौली और थाना कालाखेड़ा इलाके में हुई है।
- Post author By The Media Houze
- Location Amroha
- No Comments on अमरोहा में पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़
- Location Amroha
- Tags Encounter, U.P, Amroha, Cow smuggler, Dedoli police station, Kalakheda police station