श्रीनगर के परीमपोरा में एंनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को मार गिराया - The Media Houze

श्रीनगर के परीमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एंनकाउंटर में जहां एक आतंकी मारा गया जबकि सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए . घायलों में एक असिस्टेंट कमांडर, सब-इंस्पेक्टर और एक सीआरपीएफ का जवान शामिल है. इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बादसुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इस बीच सुरक्षाबलों ने परीमपोरा इलाके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया था. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से अचानक आंतकी घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं. कश्मीर में 27 जून की रात को एक पूर्व एसपीओ और परिवार के दो सदस्यों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इससे ठीक एक दिन पहले 26 जून को देर रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक किया गया. जांच एजेंसियां ड्रोन हमले की जांच में जुटी हैं.