छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन कराने में लोगों को अब किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. टीकाकरण में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आज शाम 5 बजे ‘सीजी टीका ऐप’ लॉन्च करेगा. सीजी टीका एप से अब वैक्सीनेशन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सकेगी. अब तक टारगेट से अधिक लोग वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच जाते हैं. जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं. कई लोगों को बिना टीके लगवाए ही वापस लौटना पड़ता है. लेकिन सीजी टीका ऐप लॉन्च होने के बाद अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सकेगी. और लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में लाइन नहीं लगानी होगी. आपको बता दें ज़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ में एपीएल कार्डधारियों को वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों की खबर प्राथमिकता से दिखाई थी.
- Location Chhattisgarh