रोम में यूरो 2020 का आगाज हो गया है. इस दौरान अद्भुत् आतिशबाजी और रोशनी से पूरा स्टेडियम चकाचौंध हो गया. कोरोना के कहर की वजह से यूरो 2020 को स्थगित किया गया था.. लेकिन एक साल बाद 2021 में यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज यूरो 2020 के नाम से ही हुआ है. रोम में इटली और तुर्की के बीच टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले से यूरो 2020 का आगाज हुआ. हालांकि मैच के दौरान स्टेडियम में 25 प्रतिशत ही दर्शकों की मौजूदगी का नियम बनाया गया है. यहीं कारण है कि स्टेडियम के बाद दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
यूरो 2020 के चलते यूरोपीय देश अभी इसी रंग में रंगे हुए हैं…आप देख सकते हैं कि जर्मनी में कैसे बेकरी की दुकानों में यूरो 2020 स्पेशल केक और पेस्ट्री भरे पड़े हैं.