लखनऊ से बीएसपी के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामू द्विवेदी और संजय केडिया के समर्थकों में हुई गोलीबारी की घटना में रामू द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जांच कुशीनगर पुलिस को सौंपी गई थी, जांच के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। दरअसल शराब व्यवसायी संजय केडिया की तहरीर पर इस केस को री-ओपन किया गया था। रामू द्विवेदी की गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।