लखनऊ में अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर प्रदेश में कोरोना अपडेट की जानकारी दी। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6046 नये केस सामने आए हैं। वहीं 17 हजार 540 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 226 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 93.2 फीसदी है। टेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए अमित मोहन ने बताया कि बीते 24 घंटे में 3 लाख 6 हजार 548 रिकॉर्ड टेस्ट किए गए हैं, 24 घंटे में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है। वहीं नवनीत सहगल ने बताया कि जिन 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है. वहां मीडियाकर्मियों और जजों के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अलग काउंटर बनाए जाएंगे।
- Post author By The Media Houze
- Location Lucknow
- No Comments on कोरोना को लेकर सरकार का आकड़ा, क्या कहते हैं अधिकारी