चक्रवाती तूफान यास से ओडिशा के भद्रक और बालासोर में सबसे ज्यादा तबाही की आशंका है. साइक्लोन यास तेजी से ओडिशा के दक्षिण में बालासोर के पास बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान यास का लैंडफॉल शुरू हो गया है. चक्रवात यास के टकराने के पहले से बाद तक करीब छह घंटे तक इसका असर रहेगा। पश्चिम बंगाल में समुद्र का पानी पूर्वी मिदनापुर के न्यू दिघा के रिहायशी इलाकों में समुद्र का पानी घुस आया है ।
ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश जारी है. भीषण चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा में दोपहर के वक्त टकराएगा । मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पश्चिम बंगाल पर चक्रवाक यास का अधिक असर नहीं होगा. लेकिन भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. हालांकि, ओडिशा पर इसका अच्छा खासा असर दिखाई दे रहा है । यास की वजह से पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 3 दिन भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. हालांकि किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ।