फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अकाउंट को लगभग दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है - The Media Houze

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए निलंबित कर दिया है यानी ट्रंप 2023 तक अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. फेसबुक ने यह कदम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में किया है. फेसबुक का कहना है कि ट्रंप के अकाउंट का सस्पेंसन बीती सात जनवरी के बाद से दो साल तक रहेगा. सात जनवरी को ट्रंप का अकाउंट पहली बार ब्लॉक किया गया था. जब कैप्टिल में दंगे हुए थे. कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में यह पाया गया कि 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था. वहीं ट्रंप ने कहा है कि फेसबुक की तरफ से उनके अकाउंट पर दो साल के लिए लगाया गया बैन उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान है. जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट दिया. फेसबुक को हमें सेंसर करने और चुपकराने के लिए यह सब नहीं करना चाहिए अंत में जीत हमारी होगी. हमारा देश और अपमान नहीं सह सकता.