नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में चल रहे फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्चेंज चलने की सूचना पर यहां छापामार कार्रवाई की, दरअसल, यहां पर इंटरनेशनल नेट कॉल को डिनस्टार गेटवे के जरिए लैंड कराकर लोकल कॉल में परिवर्तित कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा था. बताया जा रहा कि इन कॉल को ट्रेस किया जाना भी संभव नहीं था. मामले में पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल हो रहे लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है
- Post author By The Media Houze
- Location Noida
- No Comments on नोएडा में चल रहा है फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, पकड़ा गया एक अभियुक्त
- Location Noida
- Tags U.P, Noida, Sector 63, Fake telephone exchange, Din star gatway