नोएडा में चल रहा है फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, पकड़ा गया एक अभियुक्त - The Media Houze

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 में चल रहे फर्जी टेलीफोन एक्सचेन्ज के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक फर्जी टेलीफोन एक्चेंज चलने की सूचना पर यहां छापामार कार्रवाई की, दरअसल, यहां पर इंटरनेशनल नेट कॉल को डिनस्टार गेटवे के जरिए लैंड कराकर लोकल कॉल में परिवर्तित कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा था. बताया जा रहा कि इन कॉल को ट्रेस किया जाना भी संभव नहीं था. मामले में पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल हो रहे लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है