जौनपुर में पारिवारिक विवाद में महिला की गई जान - The Media Houze

जौनपुर में पारिवारिक कलह ने एक महिला की जान ले ली। दरअसल बलोचटोला के रहने वाले भाभी-देवर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों में धक्कामुक्की शुरु हो गई। इसी धक्कामुक्की में भाभी को गंभीर चोट आई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।उधर जैसे ही भाभी की मौत की खबर आरोपी देवर को लगी तो उसने भी घर में रखा फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की। हालांकि उसे वक्त रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया और अभी उसका इलाज जारी है। घर के लोगों का आरोप है कि आरोपी ने पहले भी भाभी की जान लेने की कोशिश की थी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु पड़ताल शुरु कर दी है।