तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी हैं । जिन्होंने ज़ी न्यूज़ के लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा हिटलर कह दिया । दरअसल इससे पहले सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि भारत की बड़ी संख्या इस देश में 2024 में दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाने का इंतज़ार कर रही है । उनके इसी बयान को लेकर जब ज़ी न्यूज़ के कार्यक्रम ताल ठोक के में सवाल किया गया तो उन्होंने कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी को दूसरा हिटलर कह दिया ।
- Post author By The Media Houze
- Location Delhi/NCR
- No Comments on पीएम मोदी को खुलेआम किस नेता ने कहा हिटलर, फिर क्या हुआ
- Location Delhi/NCR
- Tags Farmers protest, PM Modi, Hitler, Indian dance day, 2024