खंडवा के जिला अस्पताल में रोजा रखते चार नर्स ने पेश की मिसाल, लगातार 28 दिनों से कर रही हैं काम - The Media Houze

खंडवा जिला अस्पताल की चार नर्स पिछले 28 दिनों से लगातार रोजा रखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं. नर्स लगातार 8 घंटे पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में मरीजों का ख्याल रख रही हैं. नर्सों का कहना है कि जहां रोजा खुदा के प्रति उनका फर्ज है तो वहीं मरीजों की सेवा करना ड्यूटी, कोविड-वार्ड में नर्स लगातार 8 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रही हैं. डॉक्टर का कहना है कि गर्मी से शरीर में पानी की कमी से डीहाइड्रेशन हो सकता है. लेकिन इस सबके बावजूद नर्स पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी निभा रही हैं. पूरा अस्पताल स्टाफ नर्सों की सराहना कर रहा है.