मथुरा में दिल को झकझोर देने वाला घटना सामने आई. जहां कोरोना के कहर ने शुक्रवार को पांच बेटियों के सिर से पिता का साया छीन लिया. जब एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी तो उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. बार-बार पिता को याद कर वह फफक-फफक कर रो रही थीं और ईश्वर से कह रही थीं कि प्रभु अब और किसी के सिर से पिता का साया ना उठे. मानिक चौक सिन्हा जी मंदिर निवासी 75 साल के गिरधारी लाल चतुर्वेदी पिछले करीब 8 दिन से मथुरा स्थित के.डी.हॉस्पिटल में भर्ती थे. शुक्रवार को वो कोरोना से जंग हार गए. कोरोना के चलते उनकी पांचों शादीशुदा बेटियां मथुरा में ही रह रही हैं. मौत के बाद उनकी सबसे छोटी बेटी ने मुखाग्नि देकर अपना फर्ज अदा किया.
- Location Mathura