वाराणसी में 50% गांव कोरोना फ़्री - The Media Houze

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 50% गांव कोरोना फ़्री हो गए हैं. जबकि पीएम मोदी का गोद लिया नागेपुर और जयापुर गांव पूरी तरह कोरोना फ्री हो गए हैं. यहां लोगों को रोज़गार के लिए स्किल्ड भी किया जा रहा है. गांव में लड़कियों को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और फिर उन मास्क को ज़रूरतमन्दों को बांटा जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं को वॉशिंग पाउडर बनाने की भी ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके