झुंझुनूं के चिड़ावा में कुछ दोस्तों ने कोरोना की लड़ाई में अपना हर संभव मदद देने का संकल्प लिया है. इसके लिए पहले चरण में चिड़ावा के कोविड केयर सेंटर में 30 गद्दे उपलब्ध करवाए गए हैं. ताकि कोरोना मरीजों को इस सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज करने में सहूलियत मिले. ये दोस्त हैं चिड़ावा के रहने वाले उमेश चौधरी, रजनीकांत ककरानिया पिंटू, राधेश्याम सुखाड़िया, सौरभ सुलतानिया, रमेश जांगिड़ प्रियांशु हलवाई और शुभम मोदी. जिन्होंने इस महामारी की भयावहता को देखते हुए मानस बनाया है कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती। तब तक उनसे जो भी सहयोग होगा वे करेंगे और कहीं से कुछ मांगने की भी जरूरत पड़ी तो मांग कर लाएंगे। लेकिन लोगों का इलाज और उनका सहयोग करेंगे। इसी क्रम में अब ये दोस्त जल्द ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भी मंगवा रहे हैं। जो प्रशासन को सौंपेंगे।
- Post author By The Task News
- Location Jhunjhunu
- No Comments on झुंझुनू के युवाओं का संकल्प, कोरोना की लड़ाई में हर संभव करेंगे मदद
- Location Jhunjhunu