झुंझुनूं में आपसी रंजिश में खूनी जंग, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट - The Media Houze

झुंझुनूं के चेजारान कब्रिस्तान के पास आपसी रंजिश को लेकर एक ही बिरादरी के दो गुटों में लाठी भाटा जंग हो गई….मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए…घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है…स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है…गत रात्रि को दोनों पक्ष फिर आपस में भिड़ गए…अब घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष कैसे एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं