भागलपुर में पुलिस पब्लिक में मारपीट, ग्रामीणों ने पुलिस को खदेडा - The Media Houze

भागलपुर में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि पुलिस गांव में मनरेगा के तहत बन रही सड़क का निर्माण कराने के लिए पहुंची थी. सड़क वाली जगह पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा है. मामले में पुलिस और ग्रामीण भिड़ गए. जिसपर पुलिस ने ग्रामीणों पर पिस्तल तान दी. जिससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को मौके से खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं पर लाठियां बरसाने का आरोप लगाया है.