बागपत में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में खूनी जंग - The Media Houze

बागपत में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। मामला बागपत शहर कोतवाली के निरोज पुर गांव का है। यहां वर्तमान प्रधान ने आरोप लगाया कि, पूर्व प्रधान और उसके समर्थकों ने हार से बौखलाकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि, पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।