मुंगेर में दो पक्षों के बीच तलवार बाजी, एक शख्स की मौत - The Media Houze

मुंगेर में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसमें मारपीट के साथ ही तलवार बाजी भी हुई.इस विवाद में अमित नाम के एक युवक की मौत हो गई. मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा का है. मृतक के परिजनों के मुताबिक देर शाम मृतक अपने घर से शौच के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में उसे कुछ लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमित पर तलवार से हमला भी किया गया. जिससे अमित का हाथ कट गया. वहीं बीच बचाव करने में अमित के मामा भी जख्मी हो गए. गंभीर हालत में अमित के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने अमित को पटना के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया