झुंझुनूं में दो मोहल्लों के बीच तनाव, युवकों के गुटों ने किया हमला - The Media Houze

झुंझुनूं शहर के रोड नंबर तीन पर स्थित खटीकों के मोहल्ले में कुछ युवकों को मोहल्ले में आने पर टोकना मोहल्ले के लोगों को इतना भारी पड़ गया. खटीकों के मोहल्ले में पास की मोयल कॉलोनी के रहने वाले एक विशेष गुट के युवक खड़े थे। जिन्हें टोकने पर ये युवक अपने साथ अन्य युवकों को लेकर आए और मोहल्ले में मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। नौ घायलों को बीडीके अस्पताल लाया गया. अन्य को मामूली चोटें आई। जिससे वो अस्पताल नहीं पहुंचे। हमला करने वाले युवकों ने मौके पर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। तनाव को देखते हुए करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस के अलावा आरएसी के जवान तथा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता मोहल्ले में लगाया गया है।