भरतपुर के कामां में अवैध शराब बिक्री को लेकर शराब माफियाओं में गैंगवार हो गया. .शराब माफियाओं के अलग होने के बाद आपस में ही गैंगवार हुआ. दो शराब माफिया पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई. जिसके बाद एक गोली गाड़ी के टायर में भी लगी. मौके के पास बिजली की लाइन चेक कर रहा एक बिजली कर्मचारी भी चपेट में आया है. घायल बिजली कर्मचारी को कामां सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती गया है. वारदात की सूचना मिलने पर कामां थाना मौके पर पहुंचे.
- Post author By The Media Houze
- Location Bharatpur
- No Comments on भरतपुर में शराब माफियाओं के बीच गैंगवार, दोनों तरफ से चली गोलियां
- Location Bharatpur
- Tags Rajasthan, Bharatpur, Kaama, Liquor smuggling, Electric staff died