भरतपुर में शराब माफियाओं के बीच गैंगवार, दोनों तरफ से चली गोलियां - The Media Houze

भरतपुर के कामां में अवैध शराब बिक्री को लेकर शराब माफियाओं में गैंगवार हो गया. .शराब माफियाओं के अलग होने के बाद आपस में ही गैंगवार हुआ. दो शराब माफिया पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हुई. जिसके बाद एक गोली गाड़ी के टायर में भी लगी. मौके के पास बिजली की लाइन चेक कर रहा एक बिजली कर्मचारी भी चपेट में आया है. घायल बिजली कर्मचारी को कामां सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती गया है. वारदात की सूचना मिलने पर कामां थाना मौके पर पहुंचे.