ग्वालियर में जनता कर्फ्यू के दौरान भी विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. मुरार के बंगाली कॉलोनी में दो परिवार आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद लोडिंग वाहन के खंभे में टकराने के के चलते शुरु हुआ और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्षो में ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की, फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on ग्वालियर में जनता कर्फ्यू के दौरान विवाद
- Location Gwalior
- Tags Gwalior, Public curfew, Bangali colony, Dispute