मुंगेर में बीच सड़क पर दहेज के लिए पति-पत्नी की लड़ाई, दी महीने पहले हुई थी शादी - The Media Houze

मुंगेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना जिले के तारापुर बाजार की है. जहां दहेज को लेकर पति-पत्नी के बीच की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई, और देखते ही देखते बीच सड़क पर ही दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. दहेज की मांग पर पत्नी ने पति की जमकर की धुनाई कर दी, हालांकि भीड़ को देख कर महिला का पति मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी, और शादी में दहेज नहीं मिलने के बाद पति दहेज के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था. इसी कहासुनी में मारपीट शुरू हो गई, जो बीच सड़क पर चली आई.