दौसा में बूंद बूंद पानी के लिए लड़ाई, पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं लोग - The Media Houze

दौसा के बांदीकुई में पेयजल समस्या से लोग परेशान है. महिलाओं को पानी के लिए भटकना पड़ता है. हैंडपंप पर पानी के लिए इतनी भीड़ रहती है कि लोग देर रात तक पानी भरते हुए दिखाई देते हैं. खासकर पानी के लिए महिलाएं परेशान रहती है. महिलाओं की मानें तो उन्होंने कई बार जलदाय विभाग और नगर पालिका में शिकायत की. लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के लिए नगर पालिका ने सभी वार्डों में तीन-तीन पानी की टंकियां बनाने की बात कही थी. लेकिन वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. वहीं कई जगह पर विभाग ने पाइप लाइन तो बिछा दी. लेकिन उनमें पानी आज तक नहीं आया. ऐसे में अब लोगों में खासकर महिलाओं में सिस्टम के प्रति आक्रोश बना हुआ है. एक तरफ झुलसा देने वाली गर्मी तो, वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत से लोग परेशान है.