पीलीभीत के पूरनपुर में पत्नी को तलाक दिए बिना ही एक शख्स दूसरी शादी कर रहा था. शादी की सूचना मिलते ही महिला शादी के मंडप तक पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया गया. बताया जा रहा है कि बरेली की रहने वाली सुमन का विवाह 28 नवंबर 2012 को आशीष के साथ हुआ था. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही विवाहिता के ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे थे. जिसके बाद महिला ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. जोकि कोर्ट में विचाराधीन है.
- Post author By The Task News
- Location Pilibhit
- No Comments on पीलीभीत में दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, मंडप में पहुंच गई पहली बीबी
- Location Pilibhit
- Tags U.P, Pilibhit, Pooranpur, Second marriage