अब कुत्ते सूंघकर लगा रहे हैं कोरोना का पता, रिसर्च में हुआ खुलासा - The Media Houze

कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए एंटीजन और RTPCR जैसे तरीकों से जांच की जा रही है। इसी बीच एक नई स्टडी सामने आई है जिसके मुताबिक ट्रेंड कुत्ते सूंघकर कोरोना संक्रमण का पता लगा सकते है। फ्रांस में कुत्तों की क्षमता को लेकर हुए एक अध्ययन में ये जानकारी सामने आई है। अध्ययन में पाया गया कि कोरोना जांच के लिए किए जाने वाले रैपिड टेस्ट की तुलना में कुत्तों द्वारा पहचाने गए मामलों में ज्यादा सटीकता पाई गई। अध्ययन के मुताबिक संक्रमण की पहचान करने के लिए कुत्तों की सटीकता 97 फीसदी दर्ज की गई। ये अध्ययन फ्रांस में हुआ है और इसमें 335 लोगों और 9 कुत्तों ने हिस्सा लिया। हिस्सा लेने वाले लोगों में से 109 लोग कोरोना पॉजिटिव थे जिनका पता कुत्तों ने लगाया। आरटीपीसीआर टेस्ट में भी ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए