झुंझुनूं की बिसाऊ एसएचओ रिया चौधरी इनदिनों सुर्खियों में है. लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए वो खुद मैदान में उतरी है. वो खुद बोगस ग्राहक बनकर कार्रवाई कर कर रही है. दरअसल लॉक डाउन में दुकानें खोलने का समय पूरा होने के बाद भी कुछ लोग शटर के नीचे से सामान बेच रहे है. ऐसी ही कार्रवाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें थानाधिकारी रिया चौधरी एक कांस्टेबल के साथ बाइक पर सादा कपड़ों में बिसाऊ कस्बे के बस स्टैंड पहुंची. उन्होंने बोगस ग्राहक बनकर पूजा किराना स्टोर पर बैठे घनश्याम स्वामी से कुछ सामान मांगा. चेहरे पर स्कार्फ होने के कारण व्यापारी कुछ समझ पाता. इससे पहले थानाधिकारी ने कुछ ही दूरी पर निजी वाहन में मौजूद थाना स्टाफ को इशारा कर मौके पर बुला लिया. बाद में उन्होंने बस स्टैंड के सामने स्थित पूर्णमल जनरल स्टोर पर भी कार्रवाई की. एसएचओ ने बताया कि समझाइश के बाद भी कुछ लोग पुलिस प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे. ऐसे में पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ी.
- Location Jhunjhunu
- Tags Rajasthan, Jhunjhunu, SHO, Ria chaudhary