धनबाद में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं। झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर पर जानलेवा हमला हुआ है मधु सिंह के आवास पर बाइक सवार अपराधियो ने फायरिंग कर बम फेंका है. बम फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद सुदामडीह पुलिस और सिंदरी डीएसपी पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए हैं। इस घटना में मधु सिंह को हल्की चोट आई हैं, मौके से एक जिंदा गोली और खोखा बरामद हुआ है । वहीं अपराधियो ने एक धमकी भरी चिठ्ठी भी बम के साथ फेंकी है, इसमें गैंगस्टर अमन सिंह का नाम सामने आ रहा है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
- Post author By The Media Houze
- Location Dhanbad
- No Comments on धनबाद में बेखौफ अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े गोलीबारी और बमबारी
- Location Dhanbad