कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में देर रात्रि द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में शहबाला को गोली लग गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली कमर पर लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कुदरा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फकराबाद में मोहनिया के पटसेरवा से बारात आयी थी. जहां द्वार पूजा के समय लड़की पक्ष की तरफ से किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच गोली शाहबाला को जा लगी, जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया .
- Post author By The Media Houze
- Location Kaimur
- No Comments on कैमूर में द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग, एक युवक को लगी गोली