नालंदा में बिंद थाना इलाके के अमावा गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक शख्स के सिर में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. और देखते ही देखते शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल की देर रात अमावा गांव में विकास कुमार के मामा की बेटी की शादी थी समधी मिलन के समय विकास छत पर खड़ा था। इसी दौरान इसके मौसेरे भाई ने हर्ष फायरिंग की, जिससे विकास कुमार के सिर में गोली लग गई है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने जमीन के विवाद को लेकर हर्ष फायरिंग की आड़ में इस घटना को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।
- Post author By The Task News
- Location Nalanda
- No Comments on नालंदा में शादी में चली गोली, एक शख्स की हुई गोली लगने से मौत
- Location Nalanda