मधेपुरा में शादी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दो लोगों की मौत - The Media Houze

मधेपुरा में एक शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। उदाकिशुनगंज थाना इलाके के शेखपुर चमन गांव में ये घटना हुई। गांव के निवासी राजकिशोर यादव की बेटी कुमारी खुशबू की शादी थी। बारात के स्वागत में गोलियां दागी जा रही थी, जिसमें दूल्हे के भाई राजेश यादव समेत एक अन्य बाराती को गोली लग गई। दोनों को आनन-फानन में सहरसा ले जाया गया, सदर अस्पताल में भर्ती कराने से पहले गेट पर ही राजेश यादव की मौत हो गई। गोली लगने से जख्मी हुए दूसरे बाराती की भी सहरसा के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। मधेपुरा के एसपी योगेन्द्र कुमार के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है।