मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गोलीकांड पर सुनवाई - The Media Houze

मुंगेर में पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए गोलीकांड की कोर्ट में सुनवाई हुई। गोलीकांड की जांच कर रही सीआईडी ने कोर्ट को बताया कि एक नामजद आरोपी तत्कालीन मुफस्सिल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह अपनी सर्विस पिस्टल के साथ छह महीने से फरार हैं। इसी वजह से उनकी पिस्टल फॉरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजी जा सकी है। बता दें, पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें अनुराग पोद्दार नाम के शख्स की गोली लगने से मौत हो गई थी। तत्कालीन मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह का घटनास्थल पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी मामले की जांच कर रही है। अगली सुनवाई 25 मई को होगी।