समस्तीपुर के काशीपुर में निजी क्लिनिक पर अपराधियों ने की फायरिंग, मरीज पर चलाई ताबड़तोड़ गोली - The Media Houze

समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आये दिन हो रहे आपराधिक वारदातों से जंहा लोग दहशत में है वंही पुलिस की कार्यशैली पर अब सवाल खड़े हो रहे है। ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर डॉ आर पी मिश्रा रोड की है जंहा अहले सुबह तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बेख़ौफ़ होकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती मरीज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हालाँकि गोलीबारी की इस घटना में व्यक्ति को एक भी गोली नहीं लगी है। गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की तफ्तीश में जुट गई है। सरेआम हुई फायरिंग घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित और उसके परिजन का बताना है कि बीते 24 मई को सड़क दुर्घटना में दीपक उर्फ़ हीरा सिंह को जख्मी स्थित में शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जंहा आज तड़के तीन अपराधी अस्पताल में घुसकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही की एक भी गोली उसको छू न सकी। इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। परिजन का बताना है की पुरानी रंजिश को लेकर उसपर जानलेवा हमला किया गया है। अपराधियों में से एक की पहचान हो गई है। वहीं इस मामले में सदर डीएसपी का बताना है की पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।