शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे मुंबई से सटे उल्हासनगर में एक 5 मंज़िला इमारत का स्लैब अचानक गिर गया । इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई । घटना के बाद ठाणे महानगरपालिका TDRF की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे लोगों के शवों को बाहर निकाला गया । इमारत को फिलहाल सील कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि ये इमारत 26 साल पुरानी है । महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है । इमारत का स्लैब कैसे गिरा इस बात की जांच की जा रही है ।
- Location Noida
- Tags Mumbai, Ulahasnager, Five story building, Minister Eknath Sinde, Thane Municipal