मध्यप्रदेश के आगर मालवा से भागा कोरोना, 24 घंटे में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित - The Media Houze

कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेल रहे मध्यप्रदेश के आगर मालवा से राहत देने वाली खबर सामने आई है । आगर मालवा प्रशासन के मुताबिक वहां पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर प्रशासन और जनता को इसकी बधाई दी ।
आगर मालवा ज़िले में COVID19 का एक भी केस नहीं आया है । स्थानीय प्रशासन और जनता को बधाई देता हूँ जिनके सतत प्रयासों और सजगता के कारण अब धीरे-धीरे स्थितियाँ सामान्य हो रही हैं । हमें ऐसे ही सावधानी का पालन करते रहना है और ज़िले को कोरोना से मुक्त करना है । आगर जिले में अब तक कुल 3 हज़ार 258 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे जबकि इनमें से 68 लोगों की मौत हो गई थी ।