बिहार में पटना जिला सबसे अधिक कोरोना प्रभावित है, ऐसे में नगर निगम ने सेनिटाइजेशन और फॉगिंग की शुरुआत की है. पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में फॉगिंग की गई. जबकि स्प्रिंकलर मशीन से सेनिटाइजेशन भी कराया गया. दरअसल भिखना पहाड़ी, रमना मोड जैसे इलाके पीएमसीएच के काफी नजदीक हैं ऐसे में संक्रमण ना फैले इसके लिए नगर निगम ने पहले इन इलाकों को सेनेटाइजेशन के लिए चुना है.
- Post author By The Media Houze
- Location Patna
- No Comments on पटना में सेनिटाइजेशन और फॉगिंग शुरु
- Location Patna