चमोली के लामबगड़ में नदीं में फंसे 4 लोग - The Media Houze

चमोली के लामबगड़ में नदी में उफान आने से 4 लोग नदी के बीच फंस गए. जिसके बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को रेस्क्यू किया, वहीं तपोवन में ज्यादा बारिश की वजह से तपोवन-भंग्यूल पुल भी बह गया, आपको बता दें कि दो महीने पहले ही PWD ने ये पुल बनाया था. पुल बहने से भंग्यूल गांव का बाकी इलाकों से संपर्क कट गया है.