रायसेन में झोलाझाप डॉक्टर की शामत, पुलिस ने मारा छापा - The Media Houze

रायसेन जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की झोलाझाप डॉक्टर एसडीएम निवास के बाजू में जनपद पंचायत की शासकीय जमीन पर शेड डालकर मरीजों का इलाज कर रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की हालांकि झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया. प्रशासनिक अमले ने झोलाछाप डॉक्टर का सामान जब्त कर लिया है ।