रायसेन जिले के बेगमगंज में एसडीएम ने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की झोलाझाप डॉक्टर एसडीएम निवास के बाजू में जनपद पंचायत की शासकीय जमीन पर शेड डालकर मरीजों का इलाज कर रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की हालांकि झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया. प्रशासनिक अमले ने झोलाछाप डॉक्टर का सामान जब्त कर लिया है ।
- Post author By The Task News
- Location Raisen
- No Comments on रायसेन में झोलाझाप डॉक्टर की शामत, पुलिस ने मारा छापा
- Location Raisen