पटना में एडवांटेज सपोर्ट की तरफ से निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा शुरु - The Media Houze

राजधानी पटना में एडवांटेज सपोर्ट की तरफ से निःशुल्क एम्बुलेंस की सेवा शुरु की गई है. इस सुविधा के तहत आसानी से एक कॉल पर एम्बुलेंस की सेवा ली जा सकते हैं. इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है.