कैमूर में बारातियों को कराया पुलिस ने मेढ़क डांस - The Media Houze

कैमूर में एक गाड़ी में सवार बारातियों से पुलिस ने सड़क पर ही मेंढ़क डांस करा दिया. दरअसल एक टाटा मैजिक में दर्जनों लोग सवार होकर मोहनिया की तरफ जा रहे थे. इसी बीच भभुआ के एकता चौक पुलिस ने गाड़ी को रोककर पूछताछ की. जिसमें गाड़ी में सवार लोगों ने खुद को बाराती बताया फिर क्या पुलिस ने बारात से पहले सड़क पर ही इन बारातियों से डांस कराया. पुलिस इन सभी बरातियों को मेंढक बनाकर सड़क पर ही कूंदने की सजा दी. साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों लोगों का चालान भी काटा.