अमेरिका ने ईरान समर्थित लड़ाकों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं । इराक और सीरिया में हुए इस हमले में सशस्त्र बल के पांच लड़ाकों के मारे जाने की खबरें हैं। अमेरिका ने ये हमले उस स्थान पर किए जिनका इस्तेमाल ड्रोन हमलों के लिए किया जा रहा था। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई है वहां से इराक में अमेरिकी सैनिकों पर कई ड्रोन हमले हुए हैं। ये हवाई हमले ऐसे वक्त में हुए हैं, जब अमेरिका ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते को लेकर फिर से बातचीत कर रहा है. पेंटागन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इराक़-सीरिया सीमा पर हमले के आदेश दिये थे. साथ ही ये भी कहा कि अमेरिका ने जो भी कार्रवाई की है वो अपने क़ानून के दायरे में और आत्मरक्षा के लिए की है. बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद पांच महीने में दूसरी बार ईरान समर्थिक मिलिशिया समूहों पर सैन्य कार्रवाई का ये आदेश दिया.