Latest Updates

कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 51 क्रूड बम मिलने से सनसनी - The Media Houze

पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म हो गए लेकिन हिंसा और सियासी घमासान का दौर जारी है.शनिवार को कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास 51 क्रूड बम मिलने से हड़कंप मच गया. ये बम फल की टोकरी में एक लकड़ी के बक्से के अंदर अखबार में लपेट कर रखे गए थे. रात लगभग 8 बजे के आसपास पुलिस ने हेस्टिंग्स में बीजेपी दफ्तर से लगभग 100 मीटर दूर खिदिरपुर के पास सड़क किनारे इन बमों को बरामद किया. बम बरामद करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह बम किसने रखे और यहां पर इन बमों को रखने का मकसद क्या था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और दूसरे जरियों से छानबीन को आगे बढ़ा रही है. बीजेपी दफ्तर के आस-पास ही इन बमों को क्यों रखा गया, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के मतदान से पहले पुलिस को 41 क्रूड बम मिले थे. ये बम दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर इलाके में मिले थे. क्रूड बम कच्चे बम होते हैं. विस्फोटक को जूट की रस्सी से लपेट कर ये बम तैयार किए जाते हैं. बंगाल में इससे पहले भी कई हमलों में ऐसे बम का इस्तेमाल देखा गया है.

Place your Ads

The Media Houze