वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड को मुंबई के अलावा एक और नया पता मिल जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण कार्य दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। इंटरनेशनल फिल्म सिटी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यमुना इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस फिल्म सिटी को लेकर फाइनल डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट आज सीएम योगी को सौंपेगी। डीपीआर पर सीएम योगी की मुहर लगते ही फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। माना जा रहा है कि दिसंबर में सीएम योगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास कर सकते हैं और इसके साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी बेहद एक्टिव हैं। पिछले साल मुंबई जाकर उन्होंने फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की थी और साथ ही लखनऊ में भी एक अहम बैठक की थी। फिल्म सिटी एक हजार एकड़ जमीन पर बनाने की तैयारी है। तीन चरणों में बनने वाली इस फिल्म सिटी पर करीब साढ़े छह हजार करोड़ का खर्च होगा।