Latest Updates

वर्ष 2020-21 में देश की GDP ग्रोथ माइनस 7.3 प्रतिशत रही - The Media Houze

साल 2020-21 के फ़ाइनेंशियल रिपोर्ट जारी कर दी गई जिसके मुताबिक GDP ग्रोथ माइनस 7.3 प्रतिशत रही । वित्त वर्ष 2020-21 में 4 तिमाहियों में पहली दो तिमाही में गिरावट और आखिरी दो तिमाही में बढ़त देखी गई है । चौथी तिमाही में GDP की विकास दर 1.6% रही यानी इकोनॉमी का साइज़ करीब 38.96 लाख करोड़ रुपए रहा । चौथी तिमाही की GDP में कृषि विकास दर 4.3 प्रतिशत, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दर 14.5 प्रतिशत और बिजली, पानी, गैस और अन्य युटिलिटीज की ग्रोथ 9.1 प्रतिशत रही. सरकार ने अर्थव्यवस्था में 8% की सालाना गिरावट का अनुमान लगाया था लेकिन इसमें कम गिरावट आई है । देश का राजकोषीय घाटा सरकार के अनुमान के मुताबिक ही रहा । एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच साल से देश की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है । 1) साल 2016-17 में देश की GDP ग्रोथ 8.26% रही थी 2) जबकि साल 2017-18 में ये घटकर 7.04% पर आ गई । 3) साल 2018-19 में GDP ग्रोथ 6.12% पर आ गई । 4) साल 2019- 20 में GDP की ग्रोथ रेट 4.2% थी 5) और साल 2020-21 में GDP ग्रोथ -7.3 प्रतिशत है ।

Place your Ads

The Media Houze