शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा नेशनल प्लेटफार्म. जहां स्टूडेंट, शिक्षक और उनके परिजनों अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते है. अगर आप कविता, गजल, शायरी, लघु कहानियां लिखना पढ़ना या बोलना पसंद करते हैं. पेंटिंग या कार्टून बनाते हैं. गाना गाते हैं, डांस करते हैं, हंसी मजाक चुटकुला पसंद करते हैं तो ऐसी हर चीजों के लिए द टास्ट न्यूज के टैलेंट प्लेटफॉर्म है. आप चाहे किसी भी स्कूल, कॉलेज या किसी भी तरह के संस्था में हैं या नहीं हैं. आप पढ़ने वाले छात्र हैं, छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक हैं या परिजन हैं तो भी आप यहां अपने टैलेंट को दुनिया के सामने दिखा सकते है. अपने राज्य और अपने जिले के स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है. इसके लिए आपको बस करना ये है कि आप SUBMIT YOU POST में जांए, वहां सबसे पहले अपना नाम और मेल आईडी डाले और फिर कांटेंट का टाईटल डाले, जो कि सबसे ऊपर हेडर के रुप में दिखेगा और फिर अपना कांटेंट डाले...इसके बाद Category में Talent में जाकर उससे रिलेटेड सिगमैंट सेलेक्ट करें और फिर अपने state और जिले का नाम सेलेक्ट कर उसे पोस्ट कर दें. एक निश्चित समय के बाद आपका पोस्ट खुद पब्लिश हो जाएगा. और हां अगर आप अपना वीडियो या ऑडियो अप लोड करना चाहते हैं तो mail id उसे सेंड कर दें, जिसे सही समय पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके बाद आप अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं. उसपे लाईक और कॉमेंट भी कर सकते है |