Latest Updates

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नये नियम मानने की समयसीमा खत्म हो गई। अब आगे क्या होगा? - The Media Houze

देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को गाइडलाइन लागू करने के लिये दी गई मियाद 25 मई को रात 12 बजे खत्म हो गई. ट्विटर ने जवाब दिया है या नहीं, पुष्टि नहीं हुई है। IT मंत्रालय ने गाइडलाइन लागू करने के लिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म को 3 महीने का वक्त दिया था। इसपर फेसबुक ने जवाब दिया है कि फेसबुक लोगों को स्वतंत्र और सुरक्षित अभिव्यक्ति देने के लिये प्रतिबद्ध है। फेसबुक प्लेटफार्म का लक्ष्य IT नियमों के प्रावधानों का पालन करना है, हम इन नियमों को लागू करने और दक्षता सुधारने के लिये काम कर रहे हैं. मियाद पूरी होने के बाद केंद्र सरकार के पास गाइडलाइन लागू नहीं करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के खिलाफ़ कार्रवाई के विकल्प खुले होंगे। सरकार IT एक्ट में सोशल मीडिया से इम्यूनिटी वापस ले सकती है, सोशल प्लेटफार्म पर अदालती अवमानना का मामला चल सकता है, किसी शिकायत पर प्लेटफार्म को कोर्ट में पार्टी बनाया जा सकेगा, कंपनियों के आग्रह पर गाइडलाइन की सीमा बढ़ाई भी जा सकती है. 25 फरवरी को जारी निर्देश में IT मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को आपत्तिजनक कंटेंट की निगरानी और शिकायतों के निपटारे की व्यवस्था करने समेत कई दिशा-निर्देश दिये थे।

Place your Ads

The Media Houze